लोहरदगा.
झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा के तत्वावधान में जिला स्तरीय लोक भागीदारी अंतर्गत शिक्षित ग्राम सक्षम पंचायत विषयक जिला के सभी 66 पंचायतों के मुखिया का जिला स्तरीय कार्यशाला सह सम्मेलन का आयोजन नगर भवन प्रखण्ड परिसर में किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लोहरदगा अभिजीत कुमार ने की. उक्त सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा सह जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा अभिजीत कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विनय बंधु कच्छप, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, एमलीन सुरीन, क्षेत्र प्रबंधक, आकाश कुमार और उपस्थित मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,विनय बंधु कच्छप ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि लोक भागीदारी अंतर्गत पंचायत के स्तर के जन प्रतिनिधि मुखिया की शिक्षा के विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका है. निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति में पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. विद्यालय के सुचारू संचालन में आप सबों की अहम भूमिका है. इससे संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी की दिया गया. विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, उनका ठहराव, विद्यालय की संरचना और सुदृढ़ीकरण में आवश्यक सहयोग, विद्यालय विकास योजना, मुखिया की विद्यालय विकास में उनकी भूमिका आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा सह जिला शिक्षा पदाधिकारी लोहरदगा अभिजीत कुमार लोक भागीदारी अंतर्गत मुखिया सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय विकास में आप सभी पंचायत जन प्रतिनिधि मुखिया की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है. आप के सहयोग से हम सभी विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन और उनका शत प्रतिशत ठहराव के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. विद्यालय विकास में छात्र, अभिभावक, जन प्रतिनिधि और प्रशासक के आपसी सहयोग से हम सभी विद्यालयों को सुदृढ़ और सशक्त बना सकते हैं. नयी शिक्षा नीति ने विद्यालयी शिक्षा में व्यापक बदलाव किया गया है.विगत वर्ष सीटी बजाओ अभियान कार्यक्रम भी चलाया गया था, ताकि विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके.जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधि मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जनप्रतिनिधियों को शिक्षा विभाग के साथ तालमेल कर शिक्षा के विकास में अहम भूमिका निभा सकते है. शिक्षक अरुण राम, गणेश लाल और रविशंकर कुमार नीलू गोयल ने भी मुखिया की भूमिका और उनके विद्यालय विकास में अहम कड़ी की जानकारी दी. सीरम पंचायत के मुखिया भागवत खेरवार, खरकी पंचायत की मुखिया चांदमुनि उरांव और पखार पंचायत के मुखिया ने भी कार्यशाला में सभी को संबोधित किया. पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए निम्न मुखिया को जिप अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधीक्षक,लोहरदगा ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर लक्ष्मी उरांव, मन्हों पंचायत, चेमनी टोप्पो, ककरगढ़ पंचायत,, परमेश्वर महली, उदरंगी पंचायत, दिलीप उरांव, डाडु पंचायत, कमला देवी, तुईमु पंचायत, चांदमुनी उरांव, खरकी पंचायत, रानी मिंज, बगरू पंचायत और सुमित्रा उरांव, सढ़ाबे पंचायत की मुखिया को सम्मानित किया गया. अंत में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सभी को शपथ दिलायी गयी. एपीओ एमलीन सुरीन ने कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है