लोहरदगा. छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के हेसल साइडिंग के इंटक सचिव हातिम अंसारी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आलोक साहू आज मजदूर के हित में बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं. उस समय वह कहां थे, जब उन्होंने कहा था कि लोहरदगा रेलवे साइडिंग से बॉक्साइट अनलोडिंग स्टेशन किसी भी हाल में नहीं हटेगा. मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होगा, परंतु आज वहां से रेलवे ग़ेेेसाइडिंग हट चुका है और मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं. उन्होंने यह कहा है कि मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ने वाले ऐसे झूठे नेताओं के चक्कर में अब मजदूर पड़ने वाले नहीं हैं. उनकी सारी चालों को मजदूर अच्छी तरह से समझ चुके हैं. मजदूर हर हाल में धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में एक साथ खड़े हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी आंदोलन के लिए हमेशा तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है