लोहरदगा. 21 पड़हा दोड़ंदा की बैठक वेल किनवा मुंडा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जिला राजी पड़हा के उप वेल विरेंद्र उरांव, भंडारी गोसाईं भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में समाज में गड़बड़ी हो रहे विषयों पर चर्चा हुई. सभी गांव से आये हुए लोग अपने अपने विचारों को रखा. सभी गांव के अनेक सामाजिक व धार्मिक समस्या से निजात करने पर विचार किया गया. उप वेल विरेंद्र उरांव ने कहा कि हमारे समाज को तोड़ने का साजिश रची जा रही है. आज हमारी धर्म आस्था और संगठन को भटकाते हुए अखड़ा झकरा से अलग कर दिया गया है. लोग अपने गाना,बाजा, नृत्य को भूल आधुनिक बाजा में थिरक रहे हैं, जो हमारे समाज के रुढ़ी प्रथा को समाप्त करने का संकेत है. भंडारी गोसाईं भगत ने कहा कि हमारे सामने रुढ़ी प्रथा धर्म संस्कृति को बचाये रखना चुनौती है. बैठक में तय हुआ कि 1 मई 2025 को आकाशी में जिला राजी पड़हा लोहरदगा ने रखी. बैठक में दोडंदा, चाल्हो, उल्टी, महूवरी, सेरो, नगजुआ,खिजरी, आदि गांवों से पड़हा अधिकारी,पहान पुजार एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है