लोहरदगा. जिले के जिला पंचायत संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. इसमें जिले के सभी प्रखंडों के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान सहित जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा के महत्व और पेसा कानून की विस्तृत जानकारी देना है. लोहरदगा एक अनुसूचित जिला है, इसलिए यहां राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विमलेश कुमार, सभी प्रखंड समन्वयक, यूपीकॉन के सदस्य, प्रशिक्षक और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. नाग पंचमी पर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक व भंडारे से वातावरण भक्तिमय
लोहरदगा. महादेव आश्रम स्थित प्राचीन शिवा मंदिर, महादेव टोली में नाग पंचमी के पावन अवसर पर महादेव भोलेनाथ एवं नाग देवता का रुद्राभिषेक विधिवत संपन्न हुआ. मंदिर के पुजारी पंडित अर्जुन पाठक द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कर 51 लीटर दूध से रुद्राभिषेक किया गया. इस आयोजन में क्षेत्र के काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. पूजन उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज़ से आये शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. संध्या में भजन-कीर्तन से संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया. इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह, मदन मोहन पांडे, विनोद राय, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, ड. कुमुद अग्रवाल, गणेश महतो, नंदलाल महतो, सुशील ठाकुर, रोहित मित्तल, रंजीत महतो, आदित्य महतो, संदीप महतो, सोहन साहू, दीपक महतो, रोशन कुमार, सोनू साहू, विवेक सिंह, राकेश गुप्ता, विक्की महतो, उषा कुमारी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, सुनीता देवी, रिया कुमारी, निशा कुमारी सहित महादेव टोली नव युवक संघ समिति के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है