फोटो. मौजूद लोग
लोहरदगा. गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, जिसमें गुरुकुल के सभी ब्रह्मचारी शिष्य, महिलाएं एवं पुरुषों ने अपने-अपने हाथों पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन आत्माओं को मुक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की और इस घटना की घोर निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यह आतंकवादी राक्षस प्रवृत्ति के हैं, जिसे कि पाकिस्तान ने पनाह दे रखी है, ऐसे राक्षसी आतंकवादियों और इसे पनाह दे रहे देश को मोदी सरकार ईंट का जवाब पत्थर से दें, आचार्य शरद चंद्र आर्य ने इस घटना पर कहा कि ऐसे लोगों को संसार में रहने का कोई अधिकार नहीं,पाकिस्तान को सभी देश से हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए, और पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए,इस तरह की निर्मम हत्या सोच कर रूह कांप जाती है. दीपक मुखर्जी ने कहा कि हिंदुओं को अब पूर्ण तरह से जग जाना चाहिए जिस तरह वहां धर्म को पूछ कर नव विवाहितों के पत्नी के समक्ष पति की हत्या कर देना बहुत ही दर्दनाक है, सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखदाई है ऐसे आतंकियों और इन्हें पनहा दे रहे देश पर भारत सरकार सख्त से सख्त कदम उठाते हुए मुंहतोड़ जवाब दें. सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की एवं घटना पर घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की. आज इस सभा में ओमप्रकाश सिंह,आचार्य शरद चंद्र आर्य,लाल नवल नाथ शाहदेव, दीपक सर्राफ, मनोज गुप्ता, अर्जुन देव, गुड्डस गुप्ता, गणेश शास्त्री, जोगिंदर आर्य, प्रकाश चंद्र, अतुल सराफ, हर्षित सोनी के साथ-साथ काफी महिलाएं एवं वहां के ब्रह्मचारी लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी