लोहरदगा. नव युवक सरना समिति एवं आर्यंस क्लब के तत्वावधान व संरक्षक सुधीर टोप्पो के नेतृत्व में आयोजित वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय मैदान में एक अहम बैठक हुई. यह टूर्नामेंट विश्व आदिवासी दिवस नौ अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. बैठक में आयोजन की रूपरेखा तय की गयी तथा विभिन्न विभागों में चर्चा कर सदस्यों को टीमों में विभाजित कर जिम्मेदारी सौंपी गयी. सभी सदस्यों से शारीरिक एवं आर्थिक सहयोग का आग्रह किया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी ने सामूहिक रूप से प्रतिबद्धता जतायी. बैठक के अंत में झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद एवं राज्यसभा सदस्य रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर अभिनव सिद्धार्थ भगत, मनोज भगत, बसंत तिर्की, विनोद लकड़ा, विवेक उरांव, विकास टोप्पो, संतोष केरकेट्टा, आलोक एक्काएदीपक कुजूर, सुधीर उरांव, अरुण महली, अभिषेक उरांव, दलीप उरांव, कृष्णा उरांव, रोहित उरांव सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. जन सुरक्षा संतृप्ति कैंप का आयोजन
लोहरदगा़ भारत सरकार द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर तक देशव्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत छह अगस्त को लोहरदगा जिले के उगरा, अरकोसा एवं जीमा पंचायत भवन में जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में पंचायत के सभी पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे जानकारी दी जायेगी तथा उनका नामांकन भी किया जायेगा. इसके अलावा निष्क्रिय बैंक खातों का केवाइसी भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है