लोहरदगा. सदर थाना पुलिस ने बीते दिनों चोरी की घटना में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अरुण उरांव उर्फ लैला (21 वर्ष), पिता बंधु उरांव, आदर्श नगर निवासी है. उसे बीएस कॉलेज मोड़ के पास से पकड़ा गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गयी काले रंग की पैशन प्रो बाइक (जेएच08जी-9996) बरामद की है. अरुण उरांव एक सक्रिय अपराधी है जो रांची और लोहरदगा के कई थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. उसके खिलाफ लोहरदगा थाना में 5, टाटीसिलवे (रांची), लापुंग और चतरा थाना में मामले दर्ज हैं. ज्ञात हो कि 24 जुलाई को जूरिया के पास पांच लोग एक घर में चोरी करते पकड़े गये थे, जिसमें दो अभियुक्तों से देसी कट्टा, बाइक, 7.5 केबी का जेनरेटर और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया था, जबकि तीन भागने में सफल रहे थे. लोहरदगा थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी. छापामारी दल में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सांसद सुखदेव भगत ने दिशोम गुरु के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की
लोहरदगा. झारखंड आंदोलन के प्रणेता, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि यह केवल झारखंड वासियों की ही नहीं, बल्कि समस्त देश के लिए अपूरणीय क्षति है. गुरुजी ने आदिवासी, वंचित-शोषित समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जायेगा. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है