24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार हो रही बारिश से जल जमाव, लोग परेशान

लगातार बारिश से जलजमाव व कीचड़ की समस्या के कारण प्रखंड बस्ती के लोटनी बाड़ी सहित बस्ती के कई इलाकों में बीमारी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

मच्छर का प्रकोप बढा फोटो. जलजमाव भंडरा,लोहरदगा. लगातार बारिश से जलजमाव व कीचड़ की समस्या के कारण प्रखंड बस्ती के लोटनी बाड़ी सहित बस्ती के कई इलाकों में बीमारी और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. समय रहते अगर जलजमाव की समस्या का निदान नहीं किया गया, तो डेंगू की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, प्रखंड बस्ती मे कोई गली ऐसी नहीं है जहां पानी का जमाव व कीचड़ नहीं है, ऐसे में मौसमी बीमारी के अलावा डायरिया और डेंगू के फैलने का पूरा खतरा बना हुआ है,उधर लगातार हो रही बारिश से पूरा इलाका ही जलमग्न हो गया है, बस्ती के प्रेम गली सडक की नालियों का पानी सड़क पर ही बह रहा है, इधर मुख्य पथ लोटनी बाड़ी से यहां के लोगों ने अपने आसपास से पानी निकालने का प्रयास किया है पर लगातार हो रही बारिश से हालत और बिगड़ गया है , भंडरा निवासी उत्तम गुप्ता,आकाश सिंह कहते हैं कि बारिश में प्रति वर्ष जलभराव के कारण मच्छरों के दंश से लोगों को डेंगू सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त हो जाते है , ग्रामीणों ने बताया कि इस साल तो हालात और बदतर है, प्रशासन इस पर ध्यान दे, वही बस्ती में नाली व सोखता के अभाव मे घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, उससे दुर्गंध से भी बीमारी फैलने का डर है, मुहल्ले में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, बस्ती के लगभग सभी मुहल्ले की कमोबेश यही स्थिति है,कचरा प्रबंधन के लिए डोर टू डोर शुरू की गयी व्यवस्था अब तक शुरू नहीं हुई है, जिसमें गंदे पानी की दुर्गंध और जल जमाव होने से कई प्रकार की बीमारी से ग्रसित होने की आशंका बनी हुई है, ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रखंड बस्ती की जल जमाव व कीचड की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel