लोहरदगा़ नारी सम्मान ग्रुप द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई. इसके बाद ग्रुप की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. सावन के गीतों पर महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अध्यक्ष रचना रॉय ने सावन माह के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावन शिव भक्ति और पवित्रता का प्रतीक है. इस माह में हरे रंग और सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. कार्यक्रम के दौरान वनवासी कल्याण केंद्र नगर समिति की अध्यक्षा सुमन राय, रीता अग्रवाल और लक्ष्मी अग्रवाल ने ग्रुप की अध्यक्ष रचना रॉय समेत सभी सदस्यों को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने ग्रुप की सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी आपसी सहयोग से यह समूह उत्कृष्ट कार्य कर रहा है. विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को हमेशा आगे बढ़ाते रहें. नारी सम्मान ग्रुप ने सावन महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की लोगों ने सराहना की़ इस अवसर पर अध्यक्ष रचना राय, रिमझिम पांडे, आकांक्षा पाठक, रचना पाठक, अनु अग्रवाल, मंजू सोनी, संगीता प्रजापति, संगीता गुप्ता, मुक्ता पांडे, विनीत वर्मा, नवोनीता विश्वकर्मा, प्रेरणा खत्री, रुना पाठक, लक्ष्मी देवी, प्रीति एवं सुंदर कला समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है