23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक ने आत्महत्या की, पुलिस कर रही जांच

युवक ने आत्महत्या की, पुलिस कर रही जांच

कैरो. कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव में रविवार शाम 35 वर्षीय दीपक राम, पिता कमल राम उर्फ महरन ने अपने ही घर में गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली़ घटना के समय वह घर में अकेला था. कुछ देर बाद जब बच्चे घर लौटे तो उन्होंने पिता को फंदे से झूलता देखा और शोर मचाया. ग्रामीणों ने तत्काल शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. कैरो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था, जिससे मानसिक तनाव की आशंका जतायी जा रही है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. दीपक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है. गांव में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नशे में कीटनाशक पीने से अधेड़ की मौत

लोहरदगा. कुडू थाना क्षेत्र के लावागाई गांव में नशे की हालत में कीटनाशक पीने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लावागाई निवासी भूखा उरांव के 45 वर्षीय पुत्र चरकू उरांव ने रविवार रात नशे की हालत में कीटनाशक पी लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को घर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel