28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेईई मेंस में 10 छात्रों की मिली सफलता

एनटीए द्वारा संचालित जेईई मेंस 2025 पेपर वन सेशन दो का परिणाम घोषित किये गये. इस परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की.

मेदिनीनगर. एनटीए द्वारा संचालित जेईई मेंस 2025 पेपर वन सेशन दो का परिणाम घोषित किये गये. इस परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 10 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. सफलता प्राप्त करनेवाले छात्रों में स्वरित रंजन का परसेंटाइल 98.79, आदित्य पांडेय 89.74, रोहन पांडेय 92.78 , शारिब इमाम 98.30, अंकित कुमार तिवारी 98.12 , आदर्श श्रीवास्तव 89.19, आयुषी राज 61.71, सोनाली कुमारी 90, आस्था कुमारी 94 .61 व राजनंद पटेल का परसेंटाइल 85 रहा. प्राचार्य डॉ जीएन खान ने स्मृति चिह्न देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं लाखों छात्रों एवं उनके माता-पिता की आंखों का सपना होती हैं. जिसे पूरा करने के लिए यह विद्यालय निरंतर प्रयत्नशील व अभिभावकों के विश्वास रक्षक के रूप में कार्य कर रहा है. इस विद्यालय के छात्रों को नामचीन कोचिंग के चक्कर में फंसने की आवश्यकता नहीं है. इस विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास एवं उचित शैक्षणिक नीति से छात्र इस मिथक को तोड़ रहे हैं कि पलामू में रह कर बड़ी सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहे हैं. सफलता का यह सफर सेशन वन में आठ छात्रों से शुरू होकर सेशन दो में 18 छात्रों तक पहुंचा है. उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, सीएस पांडेय, नीरज श्रीवास्तव, एके पांडेय, जितेंद्र तिवारी, राकेश चौबे, तुषार घोष व श्री कन्हैया राय मौजूद थे. कार्यक्रम संचालन शिक्षिका मौसमी घोष ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel