मेदिनीनगर. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. रांची स्थित मोराबादी आवास पहुंचकर दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक नाम नहीं थे, वे झारखंड की आत्मा थे. उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और जनसेवा की मिसाल था. उनके निधन से हमने एक युग पुरुष, एक मार्गदर्शक और गरीब-शोषितों की आवाज को खो दिया है. शिबू सोरेन का राजनीतिक और सामाजिक योगदान सदियों तक याद किया जायेगा. उनकी सोच, उनकी लड़ाई और उनका बलिदान हर झारखंडवासी के दिल में अमिट रहेगा. वे जीवन भर आदिवासियों, किसानों और श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे. झारखंड की राजनीति, समाज और संस्कृति में शिबू सोरेन का स्थान सर्वाेपरि था. पूर्व मंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति दे, शोक संतप्त परिवार को दुःख को सहन करने की ईश्वर शक्ति दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है