छतरपुर. प्रतिबंधित माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर व 15 लाख का इनामी नक्सली नितेश जी उर्फ नितेश यादव उर्फ इरफान उर्फ नंदू उर्फ किरानी पिता बाबूई यादव के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. माओवादी नीतेश बिहार के डुमरिया जिला के तरवाडीह गांव का रहने वाला है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि कई कांडों में फरार अभियुक्त नीतीश यादव के खिलाफ छतरपुर थाना में दर्ज है. नितेश यादव के खिलाफ छतरपुर थाना क्षेत्र काला पहाड़ में रोड निर्माण कार्य करा रही गाड़ियों में आगजनी का मामला दर्ज है. इसी कांड में जोनल कमांडर और 13 लाख का फरार नक्सली संजय जी उर्फ संजय यादव उर्फ गोदाराम जी उर्फ बुधराम के खिलाफ पुलिस ने उसके घर पर इस्तेहार चिपकाया है. माओवादी संजय उर्फ गोदराम छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन गांव का रहने वाला है. पुलिस दोनों माओवादी के प्रमुख नक्सली के खिलाफ इस्तेहार चिपकाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है