मेदिनीनगर. विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने रांची के मोराबादी स्थित दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. श्री चौरसिया ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना अत्यंत कठिन है. उनका जीवन जनसेवा, संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा. उनके निधन से झारखंड ने एक युगपुरुष खो दिया है. यह क्षति ऐसी है जिसकी भरपाई असंभव है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है