मेदिनीनगर. पलामू इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी चियांकी के 10 छात्रों का नौकरी के लिए चयन किया गया. संबंध में कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि पलामू इंस्टीट्यूट ऑफ़ फर्मेसी में पैथकाइंड लैब कैंपस चयन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में संस्थान से उत्तीर्ण व अध्यनरत छात्र व छात्राएं शामिल हुए. कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा वह दो चरणों में साक्षात्कार लिया गया. जिसमें 10 छात्रों का चयन होने के बाद नौकरी के ऑफर दिया गया. जिन छात्रों का चयन किया गया, उन्हें प्राचार्या ने शुभकामना दिया. मौके पर हरेकृष्णा बारीक, अमित रंजन मोहंती, मोहम्मद जावेद करीम, राजाबाबू अहिरवार, अभिषेक सिंह, विनीत कुमार, साईं केतन, दिव्या, अंशु प्रिया सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है