27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुकुल स्कूल के 10वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत

गुरुकुल स्कूल पाटन मोड़ के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का परिणाम शानदार रहा.

पड़वा. गुरुकुल स्कूल पाटन मोड़ के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का परिणाम शानदार रहा. विद्यालय का यह पहला बैच था. जिसमें पांच विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. आयुष कुमार 81 प्रतिशत, कारण 65 प्रतिशत सहित सौम्या विश्वकर्मा, खुशी कुमारी, खुशी सिंह व प्रशांत कुमार ने अच्छे अंकों से पास किया. इस अवसर पर गुरुकुल विद्यालय के अध्यक्ष श्री अनुज सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलायी व उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. प्राप्तांक कम भी हो तो हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. प्रतियोगिता के इस दौर में कम अंक कैरियर में बाधक नहीं बनता. प्राचार्य सहेंद्र साव ने बच्चों को बधाई दी, कहा कि आगे भी विद्यालय से बच्चे अच्छे अंक लेकर अलग-अलग क्षेत्र में पढ़ाई करेंगे और कैरियर बनायेंगे. मौके पर शिक्षक रूपेश सिंह, पवन कुमार मेहता, सतीश कुमार तिग्गा, सीमा श्रीवास्तव, नेहा शुक्ला, संध्या मिश्रा, रजनी सिंह, अभिलाषा मिश्रा, प्रीति कुमारी, अनुश्री, वर्षा पुरी, खुशबू कुमारी, अनुष्का सिंह, विजयलक्ष्मी चौबे, विपिन सिंह, रानी देवी, सुहाग देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

94.4 प्रतिशत अंक लाकर जिशान रजा ने लहराया परचम

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद एलिट पब्लिक स्कूल के जिशान रजा ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के चेयरमैन मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के 81 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिसमें विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम आया है. उन्होंने कहा कि विद्यालय की कुशल शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कटिबंध है. उन्होंने विद्यालय परिवार और जिशान रजा तथा सभी अन्य उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय के छह परीक्षार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. विद्यालय परिवार सभी सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel