23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष चिकित्सा शिविर में 107 मरीजों का किया इलाज

पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति ने जिले के सात प्रखंडों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया.

मेदिनीनगर. पलामू जिला आयुष स्वास्थ्य समिति ने जिले के सात प्रखंडों में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. जिले के मनातू, पांकी, लेस्लीगंज, सतबरवा, रामगढ़, चैनपुर व सदर मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालय में शिविर का आयोजन हुआ. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन कारक व डीपीएम डॉ एमके महतो ने कई जगहों पर शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि शिविर में मरीजों की संख्या अधिक देखी गयी. करीब 700 से अधिक मरीजों का इलाज आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से किया गया.उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. यही वजह है कि लोग शिविर में इलाज कराने पहुंच रहे है. शनिवार को भी इन सभी प्रखंड कार्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगायी जायेगी. मरीजों का स्वास्थ्य जांच करने के बाद उन्हें आवश्यक दवा दी जा रही है. सदर मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालय में 107 मरीजों का इलाज हुआ. मौके पर आयूष सीएचओ डा इशर नेहा, डॉ प्रियंका सोनी, डॉ स्नेहलता ने मरीजों का इलाज किया. इसी तरह चैनपुर में डॉ राकेश रोशन, डॉ नसीम अंसारी,डॉ अदिति केसरी, पांकी में डॉ प्रियलता कुमारी, रामगढ़ में डॉ नवाज आलम, डॉ प्रीति कुमारी ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर आयुष चिकित्सा पद्धति से इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel