Palamu News | पलामू, चंद्रशेखर: पलामू के मेदिनीनगर से एक बड़ी खबर सामने आयी है. यहां आहर में डूबने के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे शनिवार से घर से लापता थे. रविवार देर रात उनका शव एक आहर से मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों का शव अपने कब्जे में लिया.
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के अनुसार, पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा रांची रोड में आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान शहर थाना क्षेत्र के बेलवाटीकर गुरुद्वारा रोड के रहने वाले अनुराग तिवारी के बेटे आरो तिवारी और रेड़मा रांची रोड निवासी आनंद दुबे (लेस्लीगंज किरतो) के बेटे अर्पित कुमार के रूप में की गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार से लापता थे दोनों बच्चे
बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे शनिवार की शाम से अपने घर से लापता थे. लापता होने के बाद परिजनों ने सगे संबंधियों सहित सभी जगह पर इन दोनों बच्चों की तलाश की. लेकिन इसके बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया. वहीं, खोजबीन के दौरान रेडमा रांची रोड स्थित एक आहर में रविवार की देर रात दोनों बच्चों का शव मिला. परिजनों ने शव मिलने की जानकारी शहर थाना की पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है भगवान शिव का यह पावन धाम, महाभारत काल से है खास नाता
शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही टीओपी टू थाना प्रभारी राकेश कुमार, टाइगर मोबाइल के जवान सुबिन्द कुमार,अमित कुमार, मुकेश कुमार सिंह और सहायक पुलिस के जवान जयंत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बच्चों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मासूमों के शव परिजनों को सौंप दिये गये. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड सरकार की दिव्यांग जनों के लिए सौगात, इस योजना के तहत हर माह मिलेंगे एक हजार रुपये
छह जुलाई को घुरती रथ और मुहर्रम, पुलिस प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा के लिए दिये दिशा-निर्देश
Rain Alert: देवघर में आज झूमकर बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया भारी बारिश का येलो अलर्ट