24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि विज्ञान केंद्र में 20वीं साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक

कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में रविवार को 20वीं साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. कृषि विज्ञान केंद्र चियांकी में रविवार को 20वीं साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता शुष्क परियोजना के मुख्य वैज्ञानिक डॉ डीएन सिंह ने की. कार्यक्रम का उदघाटन डॉ डीएन सिंह, डॉ मनोज कुमार बर्नवाल, डॉ अरविंद कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अखिलेश शाह, प्रवीण राज, प्रदीप कुमार तिवारी, अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तीन पुस्तक का लोकार्पण किया गया. बैठक में बताया गया कि 2024 में किसानों के खेत पर छह ऑन फॉर्म ट्रायल किया गया. बताया कि प्रत्यक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 हेक्टेयर, तिलहन फसल के अंतर्गत 400 हेक्टेयर व अन्य फसल धान, जौ व सब्जी की जैविक खेती के जो 54 हेक्टेयर में की गयी है. इसके बारे में बताया गया. इससे 1252 किसान लाभान्वित हुये. इसके अलावा 50 किसानों के यहां पोषण वाटिका का प्रत्यक्षण किया गया. वर्ष 2024 -25 में 86 प्रशिक्षण किसानों को दिया गया. जिससे 2728 किसान लाभान्वित हुये. कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा किये जानेवाले कार्यों को किसान के खेत तक लाने के लिए किसानों को सुझाव दिया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार झा, डा अशोक कुमार सिन्हा, डा रमेश कुमार, प्रक्षेत्र प्रबंधक दिलीप कुमार पांडेय, रंजन कुमार पांडेय, सत्येन्द्र पाठक, विकास कुमार, अशोक कुमार सहित किसान कपिल देव ठाकुर, उषा देवी, विनोद राम, सकेनदर भुइंया, अशोक कुमार मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel