मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा पुरानी रांची रोड स्थित कार सर्विसिंग सेंटर में आग लगने से 25 कार जल कर खाक हो गयी. घटना शनिवार की रात्रि 1.30 बजे की है. करीब छह घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में एक करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. लोगों ने बताया कि आग की लपटें काफी तेज थी. आग लगने की सूचना सर्विसिंग सेंटर के मालिक को दी गयी. सर्विसिंग सेंटर के मलिक मोहम्मद शाबिर शहर से बाहर हैं. उन्होंने अपने परिजनों को सर्विसिंग सेंटर पर रात्रि को भेजा. गैरेज में जली ज्यादातर कार मारुति कंपनी की है. मशीन व गाड़ी जलने से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार अगलगी की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है. जलनेवाली वाहनों में स्विफ्ट डिजायर, अल्टो, टाटा सूमो सहित अन्य वाहन है. आग लगने से गैरेज के अंदर रखी हुई मशीन जल कर खाक हो गयी. सूचना मिलने पर टीओपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया था. इस संबंध में फायर ब्रिगेड के प्रभारी उत्तम कुमार मेहता ने बताया कि रात्रि के दो बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की दो वाहन भेजे गये थे. आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे समय लगा. लेकिन पूर्ण रूप से आग को बुझाने में छह घंटे का समय लग गया. उन्होंने कहा कि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद सुबह से कई लोग अपनी गाड़ी का पता लगाने के लिए गैराज में पहुंच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है