22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 दिनों में 3624 खराब चापानलों की होगी मरम्मत

पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में वरीय अधिकारियों की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में वरीय अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें पेयजल स्वच्छता विभाग के मुख्य अभियंता, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पीएचइडी के अधिकारी व प्रखंड के अधिकारी शामिल थे. मंत्री श्री किशोर ने पेयजल संकट की स्थिति की समीक्षा की.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल जीवन मिशन के मद में कोई पैसा नहीं दिया है. जबकि राज्य सरकार अपने हिस्से का पैसा देने के लिए तैयार है. जिले में गर्मी शुरू होने के साथ पानी की काफी किल्लत हो जाती है. बताया कि जिले में 23834 चापानल है. जिसमें 3624 चापानल खराब पड़े हैं. जबकि 894 ऐसे चापानल हैं, जिसका पाइप सड़ गया है. उन्होंने कहा कि जिला अनाबद्ध निधि से पलामू जिले को करीब 10 करोड़ रुपये दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सात मई तक उक्त राशि मिल जायेगी. इस राशि से खराब पड़े सभी चापानल को दुरुस्त कराया जायेगा. मंत्री ने बताया कि खराब पड़ी जल मीनार को भी दुरुस्त कराया जायेगा. इसके लिए टेंडर नहीं किया जायेगा. क्योंकि इसमें ज्यादा समय लग जाता है. बताया कि जो भी पाइप सड़ गये हैं. उन्हें स्थानीय स्तर पर खरीदारी करके बनाया जायेगा. इसके लिए यदि वाहन की आवश्यकता होगी. तो डीसी अपने स्तर से प्राइवेट वाहन उपलब्ध करा कर काम करायेंगे. पानी की समस्या को दूर करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री भी गंभीर हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन मिशन मोड में है. मंत्री ने कहा कि जिस क्षेत्र में जल स्तर नीचे चला गया है. उसके लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. वर्षा के जल को सुरक्षित करने के उपाय किये जा रहे हैं. ताकि जल स्तर बना रहे. पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक टैंकर खरीदा जायेगा. निमिया वाटर सप्लाई को भी चालू किया जायेगा. डीसी शशि रंजन ने कहा कि वर्तमान में 15 गैंगमैन चापानल बनाने का काम कर रहे हैं. एक गैंग मैन एक दिन में चार चापानल बना पा रहा है. उन्होंने कहा कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि स्थानीय स्तर के गैंगमैन से काम करायें, ताकि समय से सभी चापाकल को मरम्मत कराया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत सेवक को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में खराब चापाकलों को चिह्नित कर सूचना दें. ताकि उसको जल्द से जल्द बनवाया जा सके.

सप्लाई पानी से आता है दुर्गंध, मिली थी शिकायत : मंत्री

वित्त मंत्री श्री किशोर ने बैठक के बाद सोमवार को पंपूकल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि सप्लाई पानी में काफी दुर्गंध रहता है. इसे ठीक किया जाना चाहिए. इस पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने कहा कि 15 दिन के अंदर इंटकवेल से पानी सप्लाई होने लगेगा. जिससे यह समस्या दूर हो जायेगी. बताया कि आसपास के घरों के नाली का पानी नदी में गिरता है. इस कारण गंदे जल की आपूर्ति की शिकायत मिल रही है. इंटक वेल के निर्माण होने के बाद यह समस्या दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel