मेदिनीनगर/तरहसी. पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के तरहसी -पदमा मुख्य पथ पर बसदेवा तिरवा गांव में रात्रि करीब 10 बजे पिकअप बाराती वाहन व डीजे वाहन में सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दूल्हे के चचेरे भाई सहित चार नाबालिग की मौत हो गयी. जबकि 11 घायल हो गये. सभी घायलों को तरहसी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर किया गया. पिकअप वाहन में 15 लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार मनातू से पसिया चुनका गांव के विश्वनाथ सिंह के पुत्र मुकेश सिंह चेरो की शादी थी. बारात लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव में जा रही थी. इसी क्रम में बसदेवा तिरवा के पास विपरीत दिशा से आ रहे डीजे लदे पिकअप वाहन से टक्कर होने के बाद बाराती पिकअप वाहन पलट गया. जिससे घटनास्थल पर दो बच्चे की मौत हो गयी. जबकि इलाज के दौरान दो और बच्चों की मौत मेदिनीनगर एमएमसीएच हो गयी. सभी घायलों का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है. बताया जाता है कि डीजे लदे वाहन से तेज लाइट आंख पर पड़ने के बाद घटना घटी. टक्कर मारने के बाद डीजे लदा वाहन तरहसी से पदमा गांव की ओर फरार हो गया. मृतकों में चेरो नावा गांव मनातू का बच्चू उर्फ विशेष सिंह (15), पसिया निवासी चंदन कुमार यादव (14) , सिक्की पाटन का विकास कुमार (16) व नावां जयपुर गांव का विकेश कुमार शामिल है. बच्चू उर्फ विशेष सिंह दूल्हे का चचेरा भाई व शिवनाथ सिंह का पुत्र था. सभी मृतक दूल्हे के रिश्तेदार थे. बताया जाता है कि बच्चे पिकअप वाहन की छत पर बैठे थे. वाहन पलटने के बाद दब गये, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. शादी का माहौल गमगीन हो गया. घटना के पूर्व दूल्हे का वाहन बोहिता गांव पहुंच गया था. सूचना मिलने के बाद मुकेश की शादी सादे समारोह में हुई. सूचना मिलने के बाद तरहसी थाना प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर कर जानकारी ली. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना में घायल पिंटू का एक पैर कट गया. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायलों में शक्ति भुइयां (12), पवन कुमार (15), बिट्टू सिंह (14), संजय कुमार (36), मनोज कुमार (32), बिक्रम कुमार (24), कंचन कुमार (19), सुधीर कुमार (26), राजेश सिंह (17) व मंजीत कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है