22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंदरी गांव से 600 बोतल अंग्रेजी शराब, खाली बोतल व रैपर बरामद

पाटन पुलिस ने रविवार की रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया.

पाटन. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पाटन पुलिस ने रविवार की रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में थाना क्षेत्र के कुंदरी स्थित जितेंद्र प्रसाद के घर पर छापेमारी की गयी. जहां भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब, खाली बोतल, विभिन्न कंपनी के रैपर बरामद किये गये. वहीं अवैध शराब कारोबारी जितेंद्र प्रसाद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरमा के विजय प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद ने कुंदरी में घर बनाया है. जहां अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. एसपी के निर्देश पर पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में जितेंद्र प्रसाद के कुंदरी स्थित घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान पाया गया कि घर के भीतर टाइल्स लगा हुआ है. टाइल्स में ही एक सिटकिनी (हुक) लगा हुआ है. इसे हटाने पर देखा गया कि उसके भीतर एक छोटा सा अंडर ग्राउंड कमरा है. पुलिस ने बताया कि जिसकी जितेंद्र प्रसाद की सहमति से उक्त कमरा की तलाशी ली गयी. बताया गया कि जितेंद्र प्रसाद से शराब व्यवसाय के संबंध में कागजात की मांग की गयी. लेकिन उसने कागजात प्रस्तुत नहीं किया. बताया गया कि जितेंद्र प्रसाद द्वारा अवैध तरीके से विभिन्न कंपनियों का रैपर लगा कर शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था. छापेमारी टीम में पुअनि आनंद राम, सअनि अमरेंद्र कुमार, सशस्त्र बल के हवलदार बुद्धराम गोप,आरक्षी योगेंद्र बैठा, हरेंद्र कुमार सिंह, संतोष भगत, आदित्य सिंह, प्रेमशंकर कुमार यादव, महिला चौकीदार पुष्पा कुमारी शामिल थे.

छापामारी में बरामद की गयी सामग्रियां

छापामारी में रॉयल गोल्ड कप एक्स्ट्रा स्मूथ विस्की स्पेशल रिजर्व अंकित 50 कार्टून (पेटी) बरामद किया गया. प्रत्येक कार्टून में 750 एमएल का 12- 12 बोतल अर्थात 460 बोतल, 375 एमएल का 10 बोतल जब्त किया गया. जिस पर रॉयल स्टैक प्रीमियम विस्की लिखा हुआ था. जबकि रॉयल स्टैक प्रीमियम विस्की का ही चार सीसी 180 एमएल जितेंद्र प्रसाद के घर से करीब 550 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. वहीं 180 एमएल का 260 खाली बोतल, 375 एमएल का 14, गोल्ड कप का 16 पीस खाली बोतल बरामद किया गया. साथ ही ढक्कन व विभिन्न कंपनी का रैपर भी जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel