पाटन. जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र से करीब साढ़े सात किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र के डैनीखांड़ के एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर जा रहा है. एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु आइपीएस राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. इसी क्रम में पुलिस ने डैनीखांड़ से गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह के मुखलाल सिंह को गिरफ्तार किया. वह सिकनी से अपना गांव पूर्णाडीह पैदल जा रहा था, जो बोरा में गांजा लिए हुए था. जब उसे रोक कर बोरा की जांच की गयी, तो उसके बोरा से गांजा मिला. जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से करीब 7.450 किलो ग्राम गांजा जब्त किया गया. छापामारी दल में नावाजयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय, पुअनि शिवदर्शन राम, पुअनि रविंद्र राहुल व पुलिस सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है