23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू में इंटर साइंस के 85.79 व कॉमर्स में 92.67 फीसदी परीक्षार्थी सफल

झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटर साइंस में 85.79 व कामर्स में 92.67 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

मेदिनीनगर. झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटर साइंस में 85.79 व कामर्स में 92.67 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हालांकि पिछले वर्ष राज्य में इंटर साइंस की परीक्षा में छठा व कॉमर्स में 14वां पायदान पर था. इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में पलामू जिले का राज्य में तीसरा स्थान है. जबकि कॉमर्स में राज्य में 13वां स्थान है. इस वर्ष इंटर साइंस की परीक्षा में 20203 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 17324 विद्यार्थी सफल हुए. इनमें 13118 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, 4208 द्वितीय श्रेणी से व आठ विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास किये हैं. इसी तरह कॉमर्स में 546 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें से 506 विद्यार्थी सफल हुए. इनमें 369 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 136 द्वितीय श्रेणी से व एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास किये. जबकि 39 विद्यार्थी असफल हुए. पलामू के दो छात्र राज्य में भी स्थान प्राप्त किया है. राज्य में बीएस इंटर कॉलेज कुंवरबांध पाटन के रिषभ कुमार ने 93.5 प्रतिशत अंक लाकर राज्य में नौवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कंडा की ईशा शर्मा ने 93.4 प्रतिशत लाकर दसवां स्थान प्राप्त किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने इंटर परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष भी बेहतर रिजल्ट हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में पलामू के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel