23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9352 क्विंटल धान का अब तक नहीं हुआ उठाव

9352 quintals of paddy has not been lifted yet

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले में विभिन्न पैक्स से 9352 क्विंटल धान का उठाव अब तक नहीं हो सका है. इसके लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी बैठक कर सभी पैक्स को शीघ्र धान उठाव करने का निर्देश दिया है. जिले में धान खरीदारी का लक्ष्य तीन लाख क्विंटल रखा गया था. 41धान अधिप्राप्ति केंद्र में दो लाख 83 हजार 149 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है. लेकिन राइस मिल के द्वारा दो लाख 73 हजार 797 क्विंटल धान का ही उठाव किया गया है. अभी भी 9352 क्विंटल धान पैक्स गोदाम में पड़ा हुआ है. पूरे जिले में 13167 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना निबंधन कराया था. 3801 किसानों को पहले पेमेंट कर दिया गया है. जबकि 3139 किसानों को दूसरे इंस्टॉलमेंट की राशि दे दी गयी है. 2963 किसानों को सेकेंड इंस्टॉलमेंट का बोनस दे दिया गया है. मिलर के द्वारा एक लाख 94 हजार 34 क्विंटल चावल दे दिया गया है. कुछ पैक्स द्वारा विभाग को बताया जा रहा था कि जो धान पहले लिया गया है. उसमें सूख जाने के कारण वजन कम हो गया है. विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द धान मिलर को दें. सरकार के नियम के अनुसार मिला था. उसके बाद मिलर के चावल दिया जाता था. लेकिन पूर्व में कई मिलर के द्वारा धान लेने के बावजूद चावल नहीं था दिया गया था. जिस कारण सरकार ने अब नियम बना दिया है कि पहले मिलर के द्वारा चावल दिया जायेगा. उसके बाद धान दिया जायेगा. पलामू जिले में पांच मिलर को इसका जिम्मा दिया गया था.जिले में 41 पैक्स केंद्र पर धान खरीदारी की गयी थी. लेकिन कई पैक्स केंद्र पर अभी भी 9352 किवंटल धान गोदाम में पड़ा हुआ है. जिसके कारण कई किसानों का पेमेंट अभी तक नहीं मिल पाया है. जिले में धान उठाव के लिए अंबाबार पैक्स, अरुआ पैक्स, विश्रामपुर, चैनपुर, चैनपुर व्यापार मंडल, चराई टू नौडीहा बजार, छेछौरी, डेमा, ढाबकला, धावाडीह , हरिहरगंज पूर्वी, हुसैनाबाद व्यापार मंडल, जमुने , झाबर, कंडा, करकट्टा, खापकटैया, किशुनपुर, कोटखास, कटमू, लेस्लीगंज , लोहारपर्वा, मायापुर, मोहम्मदगंज, मुनकेरी, नूरु, पचकेड़िया , सलतुआ, सरइडीह, सतउवा , सतबरवा, बेलारी , सेमरवार, सेमरी, सिलदिलीया, ताल, तेलाड़ी, तीसीबार, उदयगढ़, उदयगढ़ टू व वीके एग्रीफर्म में धान उठाव किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel