22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलती बाइक में लगी आग, युवक ने बचायी जान

बाइक सवार युवक ने अपनी सुझबूझ का परिचय देते हुए बाइक से छलांग लगा दी

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के जपला- पथरा मुख्य सड़क के मानखप मोड़ के समीप मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उस समय अफरा तफरी मच गयी. जब चलती बाइक में अचानक आग लग गयी. बाइक सवार युवक ने अपनी सुझबूझ का परिचय देते हुए बाइक से छलांग लगा दी. जिसमें युवक बाल-बाल बच गया. घटना को लेकर लोगों ने बताया की उक्त बाइक चालक पथरा की तरफ से आ रहा था, इसी क्रम में मानखाप मोड़ के समीप पहुंचते ही उसके बाइक से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकेंडों में बाइक से आग की लपट उठने लगी. युवक बाइक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा. लोगों का कहना है की उक्त बाइक आपाची है, जो थाना क्षेत्र के बेनी गांव का बताया जाता है.

वज्रपात से किसान घायल

तरहसी. थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के 50 वर्षीय किसान बनारसी राम मंगलवार को वज्रपात से घायल हो गया. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बनारसी धान रोपने के लिए खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर करीब 12:15 बजे तेज गर्जन के साथ वज्रपात हो गया. आनन फानन में तरहसी ले गये, जहां उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए एम्एमसीएच भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel