22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीब परिवारों के लिये ग्रामीण डाक जीवन बीमा लाभदायक : अमित

गरीब परिवारों के लिये ग्रामीण डाक जीवन बीमा लाभदायक : अमित

डाक मेला का आयोजन

फोटो 17 डालपीएच- 11

हुसैनाबाद. शहर के महावीर जी भवन में गुरुवार को झारखंड डाक परिमंडल के तत्वावधान में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया. मेला में जपला मुख्य डाकघर, जपला सीमेंट फैक्ट्री, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, विश्रामपुर समेत कई डाक शाखा के लोग मौजूद थे, मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमंडलीय उपनिदेशक पीएलआइ-आरपीएलआइ अमित कुमार, पलामू प्रमंडल डाक अधीक्षक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. जपला मुख्य डाक घर के प्रभारी अभिषेक प्रभाकर ने अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर अमित कुमार ने आमजनों को जीवन सुरक्षा बीमा योजनाओं के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा की यहां के मजदूर किसान कठिन मेहनत मजदूरी कर अपनी आय अर्जित करते है ऐसे में गरीबों के लिये डाक जीवन बीमा योजना एक भरोसेमंद विकल्प है. डाक विभाग द्वारा पूरे देश में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिये अभियान चला रखा है, साथ ही आगमी 25 जुलाई तक डाक घरों में कार्यरत सभी डाक कर्मियों को एक करोड़ रुपया प्रीमियम जमा करने का लक्ष्य दिया है, निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर एपीएम अरविंद ओझा, राजेश कुमार हैदर नगर के विनोद चौधरी, मोहम्मदगंज के रत्नेश कुमार, बिश्रामपुर के संतोष गुप्ता, अनिल ओझा, रवि कुमार, अमित सिंह, धीरेन्द्र कुमार, डॉक्टर शिव कुमार विश्वकर्मा, अरुण सिंह, देवेंद्रनाथ गुप्ता, श्रवण अग्रवाल, संतोष ठाकुर, ज्योति प्रसाद, समेत कई डाककर्मी व अभिकर्ता मौजूद थे

कार्यक्रम को संबोधित करते डी डी एम पी

एल आई अमित कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel