मेदिनीनगर.पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में तेजी से आबादी बढ़ी है. जिसके कारण शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो गयी है. शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या आम हो गयी. प्रशासनिक अधिकारियों व आम नागरिकों को प्रतिदिन सड़क जाम से जूझना पड़ता है. शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पा रही है. इसे लेकर प्रशासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं. शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग दोपहिया व चार पहिया वाहन से शहर में पहुंचते हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा, मिनी बस एवं बसों का आवागमन होता है. मालूम हो कि शहर की हृदयस्थली कहा जानेवाला छह मुहान से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर निजी बस पड़ाव और सरकारी बस स्टैंड है. बस पड़ाव से प्रतिदिन 150 से अधिक रांची, दिल्ली, वाराणसी, पटना व अन्य शहरों के लिए बसें खुलती हैं. शहर में बसों एवं बड़े वाहनों का प्रवेश होने से सड़क जाम की स्थिति विकट हो जाती है. शहर में सड़क जाम की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन का यह मानना है कि बस पड़ाव को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने से शहर की सड़कों को जाम से निजात मिल पायेगी और शहर का विस्तार व विकास होगा. हालांकि बैरिया सदर थाना के समीप निर्माणाधीन बस पड़ाव में निजी बस स्टैंड को स्थानांतरित करने का मामला कई बार उठा. लेकिन स्टैंड को स्थानांतरित करने में सफलता नहीं मिली. शहर में बस पड़ाव रहने से ट्रैफिक की समस्या गंभीर बनी हुई है.
अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के लिए 12 एकड़ भूमि की जरूरत
जिला प्रशासन शहर के समीप फोरलेन सड़क के आसपास अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण कराने की योजना तैयार कर रही है. इसके लिए कम से कम 12 एकड़ भूमि की जरूरत है. पलामू डीसी शशि रंजन के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन फोरलेन से सटी गैर मजरुआ भूमि की तलाश में जुटी है. निगम प्रशासन के द्वारा सदर अंचल के चियांकी, पोखराहा कला, सिंगरा कला के अलावा पड़वा अंचल के बटसारा में गैर मजरुआ भूमि की खोज की गयी है.
पड़वा व सदर अंचल से मांगा जमीन का दस्तावेज
निगम प्रशासन ने अत्याधुनिक बस पड़ाव निर्माण के लिए फोरलेन सड़क के समीप सदर अंचल के सिंगरा कला एवं पड़वा अंचल के बटसारा में जमीन चिह्नित की है. इन दोनों जगहों पर पर्याप्त गैर मजरुआ जमीन उपलब्ध है. निगम प्रशासन ने दोनों अंचल के सीओ को पत्र भेज कर चिह्नित जमीन का दस्तावेज व नक्शा मांगा है. निगम प्रशासन ने फोरलेन से सिंगरा कला अमानत नदी किनारे पर गैर मजरूआ भूमि खाता नंबर- 216, प्लॉट नंबर-1371 एवं पड़वा अंचल के मौजा बटसारा, थाना नंबर 203, खाता नंबर- 50, प्लॉट नंबर- 803 को चिह्नित किया गया है. उक्त भूमि को हस्तांतरित करने की कार्रवाई करने व दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
नगर निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन का कहना है कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बस पड़ाव को स्थानांतरित करना आवश्यक है. आम नागरिकों की सुविधा के लिए निगम प्रशासन अत्याधुनिक बस पड़ाव का निर्माण कराना चाहती है. इसलिए फोरलेन सड़क के समीप जमीन की खोज की जा रही है. चिह्नित की गयी जमीन का हस्तांतरण होने के बाद बस पड़ाव निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि फोरलेन के समीप बस पड़ाव स्थानांतरित होने से आवागमन सुलभ होगा. साथ ही शहर का विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है