22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-139 पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ एनएच-139 पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद डाला.

हरिहरगंज. पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ खुर्द कॉलेज मोड़ एनएच-139 पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद डाला. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की रात्रि 1.30 बजे की बतायी जाती है. धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. सड़क पर शव पड़े रहने के कारण करीब 15 मिनट तक सड़क जाम रही. घटना की सूचना मिलने पर हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआइ सतीश कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के रविकांत कुमार (26) व दूसरा युवक गया जिले के खिजर सराय थाना क्षेत्र के चिरैली के सुनील कुमार (20) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रविकांत एवं सुनील एक ही बाइक (बीआर 26ए ए6422) से छतरपुर की ओर से आ रहे थे. बताया जाता है कि दोनों युवक हरिहरगंज स्थित मुकेश गुप्ता के मकान में किराये पर रहते थे. दोनों बाइक से अरुआ खुर्द कॉलेज मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (यूपी 44 बीटी 0295) से जोरदार टक्कर हो गयी. एक युवक का चिथड़ा उड़ गया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि जख्मी युवक की भी मौत घटनास्थल पर हो गयी. बताया जाता है कि दोनों युवक दो वर्ष से हरिहरगंज में रह कर निजी स्तर पर काम करते थे. घटना की सूचना मिलने पर रविकांत के पिता हरिहरगंज पहुंचे. घटनास्थल पर फरार ट्रक का नंबर प्लेट का गिरा हुआ था. इसी नंबर के आधार पर मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel