24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो पलटने से युवक की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क स्थित कचरा गांव के समीप टेंपो पलटने से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये.

हुसैनाबाद. थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क स्थित कचरा गांव के समीप टेंपो पलटने से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बिसवसिया गांव के 45 वर्षीय शिवपूजन यादव की मौत हो गयी. इधर, गंभीर रूप से घायल अमही गांव के सन्नी कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जबकि उमेश मेहता की पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार टेंपो से लोग अपने गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही बाइक को बचाने में टेंपो पलट गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हेल्थ वर्कर पर पैसा लेने का आरोप

सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मृत शिवपूजन यादव के परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी के खिलाफ पैसा मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में अमही गांव के राहुल कुमार ने एसडीओ को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा गया है कि सड़क दुर्घटना में अपनी पंचायत के विशवसिया गांव के शिवपूजन यादव घायल हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी ने इलाज के लिए दो हजार रुपये की मांग की. कहा कि पैसा देने के बाद ही इलाज शुरू होगा. राहुल ने एसडीओ को बताया कि काफी मिन्नत के बाद स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी ने उससे एक हजार रुपये लिये. इसके बाद इलाज शुरू किया. बताया जाता है कि सही समय पर समुचित इलाज शुरू नहीं होने के कारण शिवपूजन यादव की मौत हो गयी है. इस मामले में राहुल ने महिला स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उसका कहना है कि इलाज शुरू होने में विलंब होने के कारण ही उनकी मौत हुई है. इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी आरती कुमारी दोषी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel