मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में ट्रेन से गिरकर 18 वर्षीय युवक प्रयाग कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया है. घायल युवक हैदरनगर थाना क्षेत्र के कोसिआरा गांव का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि वह हैदरनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर किसी काम से मेदिनीनगर जा रहा था. वह ट्रेन के गेट पर खड़ा था. इसी बीच अचानक ट्रेन से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल पुलिस चौकी के एएसआइ सुशीला टीयू, पुलिस जवान महेंद्र कुमार और विकास कुमार ने अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है