23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हैदरनगर में मामूली विवाद में युवक की जम कर पिटाई, हाथ टूटा

विकास कुमार को मामूली विवाद में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

हैदरनगर. थाना क्षेत्र के कुकही गांव के नयकाडीह टोला के 20 वर्षीय विकास कुमार को मामूली विवाद में पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. विकास कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. परिजनों के द्वारा घायल विकास कुमार को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया था. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसके सिर में 16 टांका लगाया गया है. साथ ही एक हाथ भी उसका टूट गया है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव में रमाकांत तांतो के घर बारात आयी थी. विकास बाराती वाहन को साइड करवा रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर श्यामलाल तांतो से विकास की बहस हो गयी. आरोप है कि श्यामलाल तांतो, अशोक प्रसाद, गजेंद्र तांतो, नरेंद्र तांतो, सतीश तांतो ने मिल कर विकास कुमार को लाठी-डंडे से जम कर पीट कर दी. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. बताया जाता है कि भुक्तभोगी विकास व आरोपियों के बीच एक साल पूर्व मारपीट हुई थी. यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है. पुलिस ने घायल युवक विकास से फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel