28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबीवीपी ने वीसी को आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को एनपीयू के कुलपति से मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा.

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को एनपीयू के कुलपति से मिलकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा. एबीवीपी का कहना है कि विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालय में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर सुदृढ़ किया जाये. सत्र 2021-24 सेमेस्टर छह का परीक्षा फॉर्म भरवाने से पहले सेमेस्टर पांच का परीक्षा परिणाम जारी किया जाये. छात्रों ने मांग की कि सेमेस्टर छह के परीक्षा फॉर्म का निर्धारित शुल्क में माइग्रेशन, डिग्री, प्रोविजनल व अंक पत्र शामिल है. कल्याण छात्रावास प्रमुख रामशंकर पासवान ने कहा कि कुलपति ने सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है. मौके पर जिला संयोजक नीतीश दुबे,जीएलए कॉलेज अध्यक्ष किसलय, सौरभ, हर्ष सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. परीक्षा विभाग द्वारा सभी प्रमाण पत्रों को परीक्षा के बाद एकसाथ उपलब्ध कराया जाय. विश्वविद्यालय अंतर्गत विभाग व महाविद्यालय के वैसे शिक्षक जिनकी विश्वविद्यालय में प्रतिनियुक्ति से शैक्षणिक कार्य बाधित हो रहा है. उनको महाविद्यालय या विभाग में पुनः भेजा जाय. बैकलॉग परीक्षा फॉर्म में परीक्षा शुल्क पूर्व की भांति विषयों के संख्या के अनुसार तय किया जाय. विश्वविद्यालय के स्थापना के बाद स्नातकोत्तर प्रथम सत्र से अब तक प्रत्येक विषय के टॉपर्स (जिसमें टॉप 5) विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाय. विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा आवेदित मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्रों को तय समय अवधि में निष्पादित करने की मांग की है. संयोजक मंजुल शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को कैंपस में फैले अनियमितताओं को खत्म कर छात्रों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ परिसर का निर्माण करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel