पाटन. नावाजयपुर थाना की पुलिस ने अपहरण के प्राथमिकी अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि नावाखास के अनुज कुमार उर्फ टीमन कुमार के खिलाफ नावाजयपुर थाना में एक लड़की के अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ था. लड़की के परिजन के लिखित आवेदन पर अनुज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तब से पुलिस उसका गिरफ्तारी व लड़की की बरामदगी को लेकर छापामारी कर रही थी. टीमन कुमार फिलहाल स्थायी रूप से लातेहार मेन रोड जुबली चौक में रहता है. जिसे थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया. जबकि अपहृत लड़की को बरामद कर चिकित्सकीय जांच व न्यायालय में बयान के लिए भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है