पाटन. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने संयुक्त रूप पाटन प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में सरकार द्वारा स्कूल पूर्व बच्चों की शिक्षा, पोषाहार, आंगनबाड़ी का रंग-रोगन का जायजा लिया. इस क्रम में बैदाकला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक, दो व तीन, केल्हार केंद्र संख्या दो, सिरमा, जंघासी, मझौली मुस्लिम टोला, सिक्किकुर्द समेत अन्य कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र के रख- रखाव, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार की गुणवत्ता की जानकारी ली गयी. जांच के क्रम में सेविकाओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. वहीं बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा पर बल दिया गया. कहा गया कि कार्य में कोताही बरतने वाली सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने कहा कि बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने की जवाबदेही सभी सेविकाओं की ही है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि उन्हें किसी भी सेविका के खिलाफ शिकायत मिली, तो संबंधित केंद्र की सेविका के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, मधु देवी, लीलावती कुमारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है