24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 साल बाद पीएमश्री प्लस टू विद्यालय सोहडी खास को मिला आवागमन का रास्ता

राजकीय कृत पीएमश्री स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहडी खास के विद्यार्थियों को लगभग 40 वर्षों के बाद आवागमन के लिए रास्ता मिला.

सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र की सूदूरवर्ती घुटूआ पंचायत के राजकीय कृत पीएमश्री स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहडी खास के विद्यार्थियों को लगभग 40 वर्षों के बाद आवागमन के लिए रास्ता मिला. सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की व उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव की सराहनीय पहल रही. करीब 400 मीटर रास्ता बनाये जाने के बाद विद्यार्थियों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों के अनुसार वर्षों पूर्व से गांव के कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय जाने वाला सर्वे के रास्ते को बाधित कर रखा गया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी कई बार पहल की गयी थी. मगर समस्या का समाधान नहीं निकल सका था. उक्त विद्यालय में सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के अलावा लेस्लीगंज, पांकी तथा लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के सीमावर्ती गांव के लगभग 900 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. जिन्हें खास कर बरसात के दिनों में पगडंडियों के सहारे विद्यालय आना पड़ता था. गुरुवार को सीओ तथा उप प्रमुख, अंचल निरीक्षक अनीश सिंह उप निरीक्षक विकास मिंज, श्रीकांत दास, अंचल अमीन हरेंद्र प्रजापति, सहायक लाल बाबू चौधरी पंसस लक्ष्मी देवी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा जेसीबी की मदद से विद्यालय जाने वाला रास्ता को बनवाने का कार्य किया. इस दौरान खेतों में लगी गेहूं की फसल भी नष्ट हो गयी. ग्रामीण रविंद्र यादव वासुदेव सिंह ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती थी. जिससे अब राहत मिलेगी. प्रिंसिपल भरदुल सिंह ने बताया विद्यालय को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयन किया गया है.

रास्ता बन जाने से विद्यार्थियों को आवागमन में होगी सुविधा : सीओ

सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि काफी वर्षों से विद्यालय के रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को खेत के मेड तथा पगडंडियों से आना-जाना पड़ता था. उन्होंने कहा कि पूर्व से विद्यालय में आने जाने का रास्ता था, मगर लगभग 40 वर्षों से कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा में रखा गया था. तत्काल जेसीबी की मदद से कच्ची सड़क बनायी जा रही है. फंड की व्यवस्था होते ही सड़क पक्कीकरण करवा दी जायेगी.

शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है : उपप्रमुख

प्रखंड प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है. इसलिए विद्यालय में पठन-पाठन को सुचारू रखने के लिए रास्ता का भी बहुत अहमियत होती है. इस मामले को कई बार पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में उठाया जा चुका है. श्री यादव ने बताया विद्यालय की स्थापना देश की आजादी के पूर्व 1940 ई में हुई है, मगर अभी तक विद्यालय पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण बात. उन्होंने कहा कि रास्ता बन जाने से सभी विद्यार्थियों समेत अन्य लोगों को भी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel