मेदिनीनगर. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के बैनर तले शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने अनियमित सत्र के खिलाफ प्रदर्शन किया. आइसा के छात्रों ने जीएलए कॉलेज से मार्च शुरू करते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव किया. घेराव के बाद कुलपति को मांग पत्र सौंपा. आंदोलन का नेतृत्व आइसा जिला सचिव गौतम दांगी, आइसा नेता अभय सिंह दांगी, अनंत तिवारी व कौशिक दुबे ने संयुक्त रूप से किया. छात्रों ने कहा कि लगातार अनियमित सत्र छात्रों के शैक्षणिक भविष्य के साथ खिलवाड़ है. आइसा जिला सचिव गौतम दांगी ने कहा कि यूजी 2022-26 के सत्र में केवल दो सेमेस्टर की परीक्षाएं हुई हैं. सत्र 2023-27 में सिर्फ एक सेमेस्टर की परीक्षा हुई है. सत्र 2024-28 की तो शुरुआत भी नहीं हो पायी है. चार वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा करने में छात्रों को कई वर्ष लग जाते हैं. गौतम दांगी ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों की भारी कमी है. जीएलए कॉलेज के इकोनॉमिक्स व जियोलॉजी विभाग में एक भी प्रोफेसर नहीं है. छात्रों की मांग है कि सत्र को नियमित किया जाये. प्रत्येक पाठ्यक्रम की समयबद्ध परीक्षा आयोजित की जाये. परीक्षा परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किये जायें. ताकि छात्रों का भविष्य बाधित न हो. छात्रों ने कहा कि यदि इन गंभीर समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो छात्र आंदोलन और तेज किया जायेगा. मौके पर नीतीश यादव, रौशन दुबे, राहुल पाठक, आयुष दुबे, रंजन मुकेश, सोनू, बिपिन सहित कई छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है