22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी आवेदनों पर 15 दिन में कार्रवाई होगी : डीसी

बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ.

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये लोगों ने पलामू डीसी समीरा एस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया.डीसी ने लोगों की समस्या पूरी गंभीरता के साथ सुनी और उनके आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारी के पास कार्रवाई के लिए अग्रसारित किया. डीसी ने लोगों को आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई की जायेगी. चैनपुर के 75 वर्षीय अनिल सिंह ने डीसी को बताया कि उसके हाथ का उंगली सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. इस कारण उसके राशन कार्ड का ईकेवाइसी नहीं हो पाया है. इस वजह से राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के बिना आयुष्मान भारत योजना का कार्ड नहीं बन पा रहा है. वह हर्निया के मरीज है. इलाज के लिए पैसे का अभाव है. पांकी के बहेरा स्तरोन्नत उवि के शिक्षक राजीव रंजन ने बेटे के बीमारी का हवाला देते हुए मेदिनीनगर में स्थानांतरण कराने का अनुरोध किया. इसी तरह अन्य लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतें दर्ज करायी.

जेपीएससी के सफल अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

नीलांबर-पीतांबरपुर. प्रखंड मुख्यालय मौर्या फार्म हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुए पांकी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने सम्मानित किया. मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण है. क्षेत्र के बेटा-बेटियां प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र, समाज व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. यह सफलता सिर्फ अभ्यर्थियों की नहीं, बल्कि पूरे पांकी विस क्षेत्र की है. आने वाले वर्षों में हर पंचायत व गांव से अफसर निकले. इसके लिए शैक्षणिक माहौल को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. सफल अभ्यर्थियों मे लेस्लीगंज के ओरिया गांव के उज्ज्वल कुमार मेहता, कुंदरी के विशाल कुमार सिंह, तरहसी प्रखंड के केशव कुमार को मिठाई खिलाकर व शॉल, बुके, डायरी, पेन भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता बच्चन ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि छोटेलाल सोनी, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मंदीप मेहता, जिप सदस्य सुधा उरांव, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, निर्मल मेहता, महेंद्र कुशवाहा, रौशन सिंह, महेश यादव, आशीष सिन्हा, वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, संतोष वर्मा, अरविंद मेहता, जसवंत कुमार, सुधीर तिवारी, कार्तिक सिंह, राजदेव मेहता, दिलीप मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel