हुसैनाबाद. पंचायत लोटनियां के मुखिया विनोद कुमार सिंह ने हुसैनाबाद बीडीओ को पत्र लिख कर कहा है कि पिपरडीह के श्याम नारायण पाल को वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. बिना आवास का निर्माण कार्य किये भाई का निर्मित मकान का जियो टैग करा कर पूरा पैसा का निकासी कर लिया गया. पैसे के निकासी में तत्कालिन मुखिया व पंचायत सचिव की भूमिका संदिग्ध है, जो जांच का विषय है. मुखिया ने बीडीओ से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर आवास योजना के तहत निकासी की पैसा की वसूली करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है