इंपैक्ट फोटो 17 डालपीएच 9,10 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के व्यस्तम मार्ग जेलहाता सुदना से बैरिया तक सड़क पर कई जगह गड्ढा बन गया है. जल जमाव के कारण यह स्थिति बनी है. पिछले एक माह से गायत्री मंदिर के समीप कलवर्ट को बंद कर दिया गया. इस कारण उस जगह पर जल जमाव हमेशा बना रहता था. इस वजह से सड़क पर गड्ढा बन गया है. आये दिन दुर्घटना होते रहती है. कलवर्ट बंद रहने के कारण गायत्री मंदिर व आसपास के कई घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर जा रहा है. इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए बीससूत्री क्रियान्वयन समिति की जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, सतीश पांडेय, बाल्मिकी तिवारी, अनुज दुबे, नवलकिशोर तिवारी, अजय पाठक, गायत्री मंदिर के रामजी गुप्ता, अंबिका सिंह, रंजन सिंह सहित कई लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की थी. प्रभावित लोगों ने निगम प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिया था और जल निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की थी. लेकिन निगम प्रशासन मौन साधे रहा. आम जनता की इस समस्या को प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया. गायत्री मंदिर रोड की दुर्दशा अखबार की सुर्खियां बनी. मंगलवार की रात से शुरू हुई भारी बारिश के कारण गायत्री मंदिर रोड में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई. विवश होकर निगम प्रशासन ने जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की. बंद किये गये कलवर्ट को खोला गया और जेसीब से खुदाई कर जल निकासी की व्यवस्था की गयी. हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. वही कई लोगों ने स्थायी रूप से इस समस्या के निदान के लिए नाला का निर्माण कराने की मांग की. निगम के सिटी मिशन मैेनेजर सतीश कुमार, सहायक अभियंता देवेश कुमार, नगर प्रबंधक दिलीप कुमार, शाहीद हसन ने विरोध कर रहे लोगों को समझाया. कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जल निकासी के लिये नाली की खुदाई की जा रही है. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिये नाला का निर्माण किया जायेगा.इसके बाद जेसीबी से जल निकासी का रास्ता बनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है