22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में पशुओं का टीकाकरण किया गया

रविवार को प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में पशुओं की जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर शिविर में टीकाकरण किया गया.

मोहम्मदगंज. रविवार को प्रखंड के कुल आठ पंचायतों में पशुओं की जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर शिविर में टीकाकरण किया गया. जिसमें पशुओं में मौसम में होने वाली बीमारी लमपी,खुरहा,चपका का टीकाकरण किया गया भर्मणशील पशुपालन चिकित्सक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त बीमारी से बचने के लिए एलएसडी, एफएमडी का वैक्सीन पशुपालकों के पशुओं को निःशुल्क दिया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. एचएसबिक्य का टीका उपलब्ध नहीं होने होने के कारण अन्य पशुओं को यह टीका नहीं पड़ा है. विभाग द्वारा उपलब्ध होने पर पशुओं को दिया जायेगा. इसका प्रयास किया जा रहा है. केंद्र में कम संसाधन व कर्मियों की कमी के कारण कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता व विभाग द्वारा प्रदत्त एंलेंबुस 1962 के कर्मियों की मदद से टीकाकरण कार्य पूरा किया जा रहा है. पशुपालकों को सलाह दी गयी है कि पशुधन की सुरक्षा बीमारी से करने के लिए उनके केंद्र से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर कर्मी विपिन कुमार, धर्मेंद्र राम, संतोष मेहता, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार,अमन कुमार, मंगल कुमार, धर्मेंद्र मेहता समेत प्रखंड के पंसा, गोड़ाडीह, भजनिया कादल कुर्मी, मोहम्मदगंज, लटपौरी, सोनबरसा, भजनिया पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel