24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी की एएनएम पति के साथ संचालित कर रहीं निजी अस्पताल

नगर परिषद क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर दर्जनों निजी अस्पताल संचालित किया जा रहा है, वह भी बिना निबंधन-पंजीकरण कराये.

विश्रामपुर. नगर परिषद क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन कर दर्जनों निजी अस्पताल संचालित किया जा रहा है, वह भी बिना निबंधन-पंजीकरण कराये. एमबीबीएस चिकित्सक तो दूर प्रशिक्षित एएनएम भी नहीं रहती हैं इन अस्पतालों में. ग्रामीण क्षेत्र की भोले-भाले लोग अपने मरीजों को लेकर बेहतर इलाज के लिए इन निजी अस्पतालों में पहुंचते हैं. उनसे मनमाना रकम वसूला जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम रीता कुमारी नगर पंचायत मुख्यालय के सोरडीहा में अपने मकान में न्यू लाइफ हॉस्पिटल संचालित करती हैं. वर्तमान में इनकी पदस्थापना वार्ड नौ के डंडीला खुर्द स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में है. लेकिन ये कार्य अवधि में भी अपने निजी अस्पताल में ही रहती हैं. न्यू लाइफ हॉस्पिटल की ओपीडी में बतौर चिकित्सक उनके पति रवि कुमार रजक बैठते हैं. रवि कुमार रजक ही मरीजों की जांच व इलाज करते हैं. लोगों का कहना है कि कार्यरत एएनएम (पत्नी) से दवाओं के बारे में कुछ जानकारी लेकर मरीजों का इलाज करते हैं. न्यू लाइफ हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन भी है. लेकिन इसे संचालित करने के लिए कोई सोनोलॉजिस्ट या इमेजिंग विशेषज्ञ नहीं है. न्यू लाइफ हॉस्पिटल के गलत इलाज व ऑपरेशन से एक महिला सहित दर्जन भर नवजात बच्चों की जान जा चुकी है. रेहला के डंडीला कला की रहनेवाली दुर्गा देवी (26) की मौत गलत ऑपरेशन से हो गयी थी. दुर्गा देवी का सिजेरियन ऑपरेशन 22 सितंबर 2024 को किया गया था.अत्यधिक रक्तस्राव के बाद उसे खून चढ़ाया जा रहा था.

जांचोपरांत होगी कड़ी कार्रवाई : चिकित्सा प्रभारी

विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा राजेंद्र कुमार ने कहा कि न्यू लाइफ हॉस्पिटल पर लग रहा आरोप बहुत ही गंभीर है. जांच के लिए एक टीम का गठन किया जायेगा. जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरोप सही साबित हुआ तो उसे सील कर दिया जायेगा.

मेरे पति चलाते हैं निजी अस्पताल : एएनएम रीता

एएनएम रीता कुमारी ने कहा कि निजी अस्पताल का संचालन मेरे पति रवि कुमार रजक द्वारा किया जाता है. उनकी डिग्री के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली. हॉस्पिटल पर लगे आरोपों के बारे में उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. उनके पति रवि कुमार रजक से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उनसे बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel