छतरपुर. छतरपुर थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने की. अनुमंडलीय स्तर पर लगे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे छतरपुर से पांच, नौडीहा बाजार से पांच, हरिहरगंज से चार और पिपरा से एक आवेदन प्राप्त हुए. सात मामालों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं मुनकेरी निवासी जहीर अंसारी ने बताया कि छतरपुर सरईडीह मुख्य पथ पर असुरक्षित तरीके से हाइवा के द्वारा पत्थर की ढुलाई की जाती है. जिससे पूरे सड़क पर धूल और पत्थर गिरते रहता है. इस कारण अक्सर दुर्घटना घटती है और दुर्घटना का भय भी हमेशा बना रहता है. इस मामले में इंस्पेक्टर द्वारका राम ने बताया कि असुरक्षित तरीके के पत्थर ढुलाई पर कार्रवाई की जायेगी. संबंधित विभाग को सूचना दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान जमीनी विवाद के अधिक मामले आये. जिन्हें प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने संबंधित थाने को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.मौके पर हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, छतरपुर प्रभारी थाना प्रभारी अनिल कुमार रजक, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, एएसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई सुशील कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है