23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वित्त मंत्री के प्रयास से सरईडीह में एसबीआइ की शाखा खोलने की स्वीकृति

सरईडीह में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

मेदिनीनगर. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर अपने विधानसभा क्षेत्र छतरपुर- पाटन के इलाके में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर हैं. सरईडीह में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. मालूम हो कि मार्च महीने में आहूत राज्य स्तरीय बैकर्स समिति की बैठक में वित्त मंत्री श्री किशोर ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए छतरपुर विस क्षेत्र के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह में एसबीआइ की शाखा खोलने की जरूरत बतायी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसबीआइ के वरीय अधिकारियों ने बैंक की शाखा खोलने की स्वीकृति दे दी है. एसबीआइ के उप महाप्रबंधक ने वित्त मंत्री श्री किशोर को पत्र भेज कर शाखा खोलने के लिए दी गयी स्वीकृति की जानकारी दी. उप प्रबंधक देवेश मिताली ने वित्त मंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि सरईडीह में शाखा खोलने की दिशा में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई शुरू की जायेगी. उम्मीद है कि शाखा खुलने के बाद सरईडीह व आसपास के गांव के नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्राप्त होगी. वित्त मंत्री श्री किशोर ने बताया कि क्षेत्र के समेकित विकास में बैंक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. सरईडीह में बैंक की शाखा खुलने से शाहपुर, करकटा, डगरा, नामुदाग, खैरा दोहर, सरईडीह पंचायत के 40 हजार से अधिक आबादी को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सुविधा होगी. किसानों, महिलाओं, युवाओं व विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्य में सहूलियत होगी. इस तरह पिछड़े इलाके की सामाजिक व आर्थिक दशा में बदलाव आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel