पांकी. पांकी में मानसिक रूप से कमजोर आदिवासी बच्ची के साथ कुछ युवाओं ने दुष्कर्म का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक आदिवासी नाबालिग अपने घर के पास थी. एक आरोपी उसे बहला-फुसलाकर तालाब के पास सुनसान जगह पर ले गया. वहां पर पहले से ही चार युवक मौजूद थे. आरोप है कि युवाओं ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. स्थानीय लोग के पहुंचने के बाद आरोपी बाइक छोड़ कर भाग निकले. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक जब्त कर मामले की जानकारी ली. यह घटना मंगलवार की शाम करीब 7.30 की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जिस समय आरोपी नाबालिग को अपने साथ तालाब की ओर ले जा रहे था, उस समय पड़ोस की एक लड़की ने देख लिया था. उसने शोर मचाया और लोगों को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. पांकी पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां के द्वारा आवेदन दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. हिरासत में लिये गये आरोपी सभी स्थानीय है. लोगों ने बताया कि दूसरे समुदाय के युवकों ने इस तरह की घिनौनी हरकत की है. नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर है. जिसके कारण उसे बहला फुसलाकर आरोपियों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. बताया जाता है कि उसकी मां विधवा है और अपने बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है. इस घटना के विरोध में गुरुवार 15 मई की शाम में कैंडल मार्च निकाला जायेगा. इसका नेतृत्व पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता करेंगे. विधायक ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करनेवाला है. आरोपी किसी भी हाल में नहीं बक्शे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है