विश्रामपुर. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर से बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को कैंसर से बचाव, उपाय व इलाज के बारे में जानकारी दी गयी. मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. अस्पताल परिसर से निकली रैली में शामिल छात्र, छात्राएं अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे. उस पर कैंसर से बचाव से जुड़े स्लोगन व नारे लिखे हुये थे. नगर भ्रमण के बाद रैली हॉस्पिटल परिसर वापस पहुंचा. जहां छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच भी जागरूकता फैलायी गयी. लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डा विवेक कश्यप ने कहा कि कैंसर से बचाव ही उसका सबसे बेहतर समाधान है. इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा. उन्होंने नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले कैंसर बीमारी का कारण व उसके इलाज के बारे में लोगों को बारीकी से समझाया. श्री कश्यप ने बताया कि इलाज के लिये आने वाले मरीज का मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग के साथ परामर्श भी दिया जायेगा. मौके पर डा विजय कुमार, डा सरश संचय, डा पूजा पल्लवी, डा श्रावंती, डा डीके मिश्रा, डा मनप्रीत सहित मेडिकल कालेज के कई छात्र छात्रा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है