23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम शुरू

पलामू में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा.

मेदिनीनगर. पलामू में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में जागरूकता अभियान शुरू किया गया. मंगलवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला. इसमें नगर निगम प्रशासन, वन विभाग, लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर के अलावा विभिन्न संस्था के लोग शामिल हुए. निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन व डीएफओ के निर्देश के आलोक में पर्यावरण जागरूकता को लेकर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जायेगी. शहर के छहमुहान से अभियान शुरू हुआ, जो बाजार क्षेत्र के डाबर दवाखाना चौक, पंचमुहान चौक, चौधराना बाजार, सब्जी मार्केट, विष्णु मंदिर रोड, अमला टोली में भ्रमण कर व्यवसायियों व फुटपाथी दुकानदारों को प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने का सुझाव दिया गया. दुकानदारों को बताया गया कि कपड़े का थैला में ग्राहकों को सामान दें. इस दौरान कई फुटपाथी दुकानदारों एवं व्यवसायियों से प्लास्टिक थैला भी जब्त किया गया. उन्हें प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. अभियान का नेतृत्व निगम के सिटी मिशन मैनेजर सतीश कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि चार जून को सुबह में स्थानीय स्टेशन रोड, चर्च रोड, गांधी मैदान रोड में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel