प्रतिनिधि : विश्रामपुर नगर परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली की शुरुआत नप कार्यालय परिसर से हुई. रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया. रैली के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया. पौधरोपण की शुरुआत नप के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत, सीओ राकेश तिवारी व गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रवींद्र नाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. सीओ राकेश तिवारी ने कहा कि विश्व हित में आज सबसे ज्यादा जरूरी पर्यावरण की रक्षा करना है. इसके लिये पौधारोपण व उनका संरक्षण करना होगा. कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है. उन्होंने घोषणा की कि नप द्वारा व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जायेगा. रवींद्र नाथ उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. मौके पर नगर प्रबंधक प्रभात कुमार, सिटी मिशन मैनेजर जितेंद्र सिंह, संजय उपाध्याय, सुबोध केशरी, रमेश कुमार, सुमित गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है