28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय पर रोक

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एनडीसी सह प्रभारी सीडीपीओ विक्रम आनंद ने मासिक समीक्षा बैठक की.

ऊंटारी रोड. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एनडीसी सह प्रभारी सीडीपीओ विक्रम आनंद ने मासिक समीक्षा बैठक की. बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र जांच के क्रम में केंद्र पर रजिस्टर और स्टॉक पंजी केंद्र पर सेविका को रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में 40 सेविकाओं में से 13 को अनुपस्थित रहने पर उनके मानदेय पर रोक लगाने की बात कही गयी. इस दौरान सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को नियमित रूप से केंद्र खोलने, टीएचआर ,पोशाक राशि और पोषाहार का वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी तरह की यदि शिकायत मिलती है, तो संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों से कार्य समीक्षा प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया, उन केंद्र की सेविका को एक सप्ताह के अंदर कार्यो की समीक्षात्मक प्रतिवेदन और वितरण सामाग्री का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. मौके पर सुपरवाइजर एकतानाथ, सेविका शर्मिला सिंह, शोभा देवी, प्रिया कुमारी, सरीता कुमारी सहित सेविका शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel